कार्तिक स्नान के लिए जा रहे थे गंगा घाट, कालका एक्सप्रेस ने मचाई तबाही
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, 7 से 8 श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के मिर्जापुर में बुधवार को कालका एक्सप्रेस ट्रेन (Express train) से 8 श्रद्धालु कट गए। इसमें 6 की मौत हो गई। कई जख्मी हैं। घटना के बाद स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। हादसा सुबह 9.30 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुआ।
हुआ यूं कि चोपन से पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची। भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए। इसी दौरान, तेज रफ्तार में कालका एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजरी। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही 7-8 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।
अन्य पढ़ें: भारत को वन क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर 9वां स्थान
रेलवे ट्रैक पर खून ही खून बिखर गया। शवों के चीथड़े उड़ गए। पुलिसवाले टुकड़ों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ज्यादातर श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे थे। घटना की सूचना पर रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है।
ट्रेन का स्टॉपेज नहीं, इसलिए रफ्तार ज्यादा थी
कालका एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रात 9.55 बजे चली थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से वह आधे घंटे देरी से 8.36 पर मिर्जापुर स्टेशन के लिए निकली थी। चुनार में उसका स्टॉपेज नहीं था। इस वजह से ट्रेन की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की थी।
शवों के टुकड़ों को समेटकर पुलिस पोस्टमॉर्टम को भेज रही है
चोपन से आने वाली पैसेंजर प्लेटफॉर्म 4 पर आई थी। यहां से श्रद्धालु उतरकर ट्रैक पार करने लगे। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जैसे ही पार करके ट्रैक पर उतरे। इसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी। उसका स्टॉपेज नहीं था। श्रद्धालु भाग पाते उसके पहले ही ट्रेन की चपेट में आ गए। शवों के चीथड़े उड़ गए। पुलिस शवों को टुकड़ों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है।
भारत की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना कौन सी थी?
भारत के रेल इतिहास की यह सबसे भयावह रेल दुर्घटना घटी थी 6 जून, 1981 को. उस मनहूस दिन बिहार के मानसी (धमारा पुल) और सहरसा के बीच 1000 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही 416 डाउन पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरकर बागमती नदी में गिर गयी थी.
अन्य पढ़ें: