बिजली की दो कंपनियों के निजीकरण का भी उठा मुद्दा
यूपी के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के सामने राज्य सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 41 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की मांग की है। साथ ही अन्य मानकों में भी अपनी योजनाओं के लिए मुफीद परिवर्तन का प्रस्ताव रखा है। इसी के साथ सरकार ने बिजली, पंचायत राज, स्वास्थ्य में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए करों में हिस्सेदारी के अलावा अलग से धनराशी की मांग की है। मसलन, स्वास्थ्य विभाग ने 26000 करोड़ रुपये और पंचायती राज विभाग ने 2.10 लाख करोड़ रुपये की मांग की है। वहीं बैठक में बिजली की दो कंपनियों के निजीकरण का भी मुद्दा उठा।
राज्य सरकार की मांगों को लेकर आयोग को सौंपा मांग पत्र
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बुधवार को आयोग के सदस्यों के साथ लोकभवन में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी दी। वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की मांगों को लेकर आयोग को मांग पत्र सौंपा है, जिसमें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश ने विशेष विकास योजनाओं के लिए स्पेशल फंड डीडीए दिए जाने की मांग भी उठाई है।
राज्य सरकार ने पेश किया ब्यौरा
वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक के दौरान प्रदेश सरकार ने उत्तर के विकास और सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों का ब्यौरा पेश किया, जिसकी आयोग ने सराहना की।
उत्तर प्रदेश की प्रमुख मांगों के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इनकम डिस्टेंस क्राइटेरिया 45 प्रतिशत, भौगोलिक क्षेत्रफल के अनुसार हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत, जनसंख्या के आधार पर आंकलन की जाने वाली धनराशि को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 22.5 प्रतिशत, जनसांख्यिकीय प्रदर्शन के अनुसार 12.5 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत, वन क्षेत्र के अनुसार 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत, कर संग्रहण प्रयास 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाने का प्रस्ताव आयोग को दिया गया है। दरअसल, यूपी चाहता है कि उसे अपनी आबादी के हिसाब से ज्यादा धनराशि मिले और उत्तर प्रदेश जब राज्य कक संग्रह करने में आगे है तो उसे उसी के मुताबिक धनराशि मिलनी चाहिए।
विभिन्न योजनाओं के लिए मांगी गई धनराशि
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पतालों में उपकरणों की खरीद, रखरखाव के अलावा अस्पतालों की हालत सुधारने, लैबों के निर्माण, सीटी स्कैन व अल्ट्रा साउंड मशीनों के लिए धनराशी की मांग की गई है। वहीं राज्य के मेडिकल कालेजों के निर्माण व वहां मरीजों के साथ ही पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों के लिए सुविधाएं भी इस धनराशि से जुटाने का प्रस्ताव रखा गया है। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि 2.10 लाख करोड़ रुपये 16 वें वित्त आयोग से विभाग के लिए मांगे गए हैं। जिसमें ग्राम सचिवालय, एसबीएम योजना, ब्लॉक भवन, जिला पंचायत भवन, शौचालय और हैंडपंप को रीबोर करने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि मांगी गई है।
वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वित्त आयोग का मुख्य कार्य केंद्र और राज्यों के बीच करों के बंटवारे का प्रस्ताव तैयार करना है, जिसे भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्षैतिज वितरण के संदर्भ में 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें इस प्रकार रही हैं- जनसंख्या के अनुसार 15 प्रतिशत, क्षेत्रफल 15 प्रतिशत, वन 10 प्रतिशत, कर संग्रहण प्रयास 2.5 प्रतिशत और जनसांख्यिकीय प्रदर्शन 12.5 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग में सबसे अधिक 45 प्रतिशत इनकम डिस्टेंस क्राइटेरिया को दिया गया था।
- Andhra Pradesh electric buses : AP को 750 इलेक्ट्रिक बसें? मंत्री रामप्रसाद रेड्डी का ऐलान
- YS Jagan Padayatra : जगन 2.0 शुरू? पदयात्रा पर जगन का बड़ा प्लान
- Colombia plane crash : कोलंबिया में विमान हादसा? 15 मौतें, साजिश की आशंका
- Mumbai- पद्म भूषण से सम्मानित होकर भावुक हुईं अलका याग्निक
- Gold rate hyderabad : सोना एक दिन में ₹5000 उछाल? चांदी ₹4 लाख पार!