सड़क हादसा : बच्ची हो गई घायल
यूपी में एक हादसा हो गया। यूपी के बरेली में एक बच्ची पर कार चढ़ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सभी ने हैरानी जताई। बता दें कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गली में साइकिल चला रही बच्ची पर अचानक कार चढ़ गई। इस हादसे में बच्ची घायल हो गई। परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है। मगर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पटेलनगर में हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार थाना प्रेमनगर में राजेंद्रनगर के मोहल्ला पटेलनगर में रहने वाले संजीव रस्तोगी शिक्षक हैं। एक जून की दोपहर उनकी छह वर्षीय बेटी श्रद्धा रस्तोगी गली में साइकिल चला रही थी। श्रद्धा गली से निकलकर सड़क पर साइकिल लेकर खड़ी थी और इसी बीच सामने आई कार का अगला पहिया साइकिल समेत उसके ऊपर से गुजर गया। हादसा देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने कार रोक दी। बच्ची को कार के नीचे निकालकर परिवार वालों उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मंगलवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यह मामला चर्चा में आ गया।
लोगों में आक्रोश
संजीव रस्तोगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुरक्षित है। इस वजह से वह कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहते। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है। उसके परिवार वालों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है। अगर वे लोग तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं गली में हुई घटना से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गली में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए।
- Andhra Pradesh electric buses : AP को 750 इलेक्ट्रिक बसें? मंत्री रामप्रसाद रेड्डी का ऐलान
- YS Jagan Padayatra : जगन 2.0 शुरू? पदयात्रा पर जगन का बड़ा प्लान
- Colombia plane crash : कोलंबिया में विमान हादसा? 15 मौतें, साजिश की आशंका
- Mumbai- पद्म भूषण से सम्मानित होकर भावुक हुईं अलका याग्निक
- Gold rate hyderabad : सोना एक दिन में ₹5000 उछाल? चांदी ₹4 लाख पार!