తెలుగు | Epaper

UP News : मेरठ टोल प्लाजा : कपिल पंवार ने बयां किया मन का दर्द

Vinay
Vinay
UP News : मेरठ टोल प्लाजा : कपिल पंवार ने बयां किया मन का दर्द

UP. मेरठ (Merath) के भूनी टोल प्लाजा पर 17 अगस्त 2025 को भारतीय सेना (Indian Army) के जवान कपिल पंवार के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा की गई बर्बर मारपीट ने पूरे देश को झकझोर दिया। कपिल, जो राजपूत रेजिमेंट में तैनात हैं और श्रीनगर में ड्यूटी पर वापस लौटने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे जा रहे थे, को टोल कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर लाठियों और सरियों से पीटा

क्या था मामला?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यापक आक्रोश फैल गया। सैन्य अस्पताल में भर्ती कपिल ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा, “शरीर के घाव तो समय के साथ भर जाएंगे, लेकिन अपने ही देश में हुए इस व्यवहार ने मेरे मन पर गहरा घाव छोड़ दिया है।” उन्होंने बताया कि वह छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे और टोल पर लंबी कतार के कारण जल्दी निकलने की गुजारिश की थी।

उन्होंने अपनी सेना की आईडी भी दिखाई, लेकिन टोल कर्मचारियों ने उसे फेंक दिया और मारपीट शुरू कर दी।

कपिल की मां सुनीता ने कहा, “अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो वे मेरे बेटे को मार डालते।” पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सचिन कुमार, सुरेश राणा, अंकित शर्मा, विजय सिंह, अनुज कुमार, अंकित सिंह, नीटू उर्फ नीरज तालियन और रवि शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल संचालक कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। भारतीय सेना ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870