कर्नाटक के मैसूर जिले (Mysore district) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. पहले पत्नी ने पति के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर किसी को शक न हो इसलिए शव को साड़ी के सहारे फंदे पर लटका दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यह पूरी घटना मैसूर जिले के हुल्लाहल्ली थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाले (Shivamma and Veeranna) शिवम्मा और वीरन्ना की शादी 13 साल पहले हुई थी. उनके दो बेटे हैं. पिछले चार सालों से शिवम्मा की एच.डी. कोटे के रहने वाले बलराम से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती अवैध संबंधों में बदल गई. जब शिवम्मा के पति वीरन्ना को इस बात का पता चला, तो उसने इस बात का काफी विरोध किया. इस मामले में पंचायत भी हुई, जिसमें बलराम को शिवम्मा को आपस में संपर्क न करने की सलाह दी गई।
पत्नी ने पति को मार डाला
इसके बावजूद, दोनों के बीच संबंध बने रहे. शनिवार को शिवम्मा को बलराम का फोन आया. इस बात की भनक वीरन्ना को लग गई. दोनों के बीच उस दिन काफी झगड़ा हुआ. इसके बाद पति खाना खाकर सो गया. इस दौरान पत्नी शिवम्मा ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिए, जिससे वीरन्ना की मौत हो गई. इसके बाद पत्नी ने पति की हत्या की कहानी आत्महत्या में तब्दील कर दी. उसने पति को साड़ी के सहारे फंदे पर लटका दिया और रोते हुए मोहल्ले वालों को बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है।
अन्य पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट में घायलों और मृतकों की सूची आई सामने
आत्महत्या की रची झूठी कहानी
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को पत्नी की तरफ से बताई जा रही आत्महत्या की कहानी पर शक हुआ तो उन्होंने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पत्नी शिवम्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि पति उसे बलराम से संपर्क रखने से रोक रहा था. इसलिए उसने पति वीरन्ना की हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिए उसने आत्महत्या की कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मैसूर के राजा का इतिहास क्या है?
विजय नगर राज्य के समय में ही 1612 ई0 में ओडियार नामक राजा ने मैसूर राज्य की स्थापना की इस मैसूर राज्य में आगे चलकर दो प्रमुख शासक हुए-हैदर अली एवं टीपू। इन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष जारी रखा। टीपू, हैदर अली दक्षिण भारत का पहला शासक था जिसे अंग्रेजों को पराजित करने में सफलता मिली।
अन्य पढ़ें: