लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान प्रदेश भर से आये हर पीड़ित के पास पहुंचे, शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। ‘जनता दर्शन’ में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। रायबरेली से आये किडनी व हार्ट (kidney And Heart Patient) के मरीज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए।
किडनी, हृदय के मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश
‘जनता दर्शन’ में रायबरेली के थाना खीरो के ग्राम बरवलिया के एक युवक भी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता किडनी-हृदय व यूरिन की बीमारी से पीड़ित हैं। प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में अब आर्थिक दिक्कत आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए अस्पताल से एस्टीमेट भी मंगवाने को कहा।

इलाज में निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है सरकार : सीएम
इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए कई फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। आप भी अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं। आपके इलाज के खर्च की चिंता सरकार करेगी। सरकार विगत 8 वर्ष से हर जरूरतमंद को निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।
योगी नन्हे-मुन्नों को भी दुलारा, दी चॉकलेट
कई फरियादियों के साथ बच्चे भी जनता दर्शन आए, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुलार भी किया। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया। सीएम योगी ने सभी बच्चों को चॉकलेट-टॉफी भी प्रदान की।
यूपी के सीएम से कैसे बात करें?
हेल्पलाइन नंबर: 1076 — ये यूपी सरकार की सीएम हेल्पलाइन है, 24×7 खुली होती है, जिसमें जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
कार्यालय से संपर्क नंबर: मुख्यमंत्री कार्यालय, लोक भवन, विधान सभा मार्ग, लखनऊ के फोन नंबर हैं 0522‑2239296, 0522‑2236167
ई‑मेल: आधिकारिक ई‑मेल आईडी है [email protected]
सीएम योगी आदित्यनाथ की सैलरी कितनी है?
वर्तमान में उनका कुल वेतन (salary + allowances आदि मिलाकर) करीब ₹3,65,000 प्रति माह है।
इस रकम में उनका MLA/MLC का वेतन, अन्य भत्ते, सचिवालय/कार्यालय खर्च आदि शामिल होते हैं।
यह भी पढ़े :