भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की शादी टाल दी गई है. यह शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होनी थी, लेकिन रिंकू सिंह की क्रिकेट व्यस्तताओं के कारण इसे फरवरी के अंत तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (Smajwadi Party)की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी टाल दी गई है. यह शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में तय थी, लेकिन अब यह शादी नवंबर में नहीं होगी. होटल की बुकिंग को फरवरी महीने के अंत के लिए कर दी गई हैं. ऐसे में दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियों को रोक दी हैं.
सामने आई ये बड़ी वजह
रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी टलने की वजह क्रिकेट टूर्नामेंट में रिंकू सिंह की व्यस्तता है. इसी कारण से शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. अब होटल की बुकिंग फरवरी महीने के आखिर के लिए कर दी गई है. हालांकि, नई तारीख अभी तय नहीं की गई है.
फरवरी के अंत तक होगी शादी
दरअसल, अक्टूबर से फरवरी के बीच रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में व्यस्त रहेंगे. वहीं इसके बाद IPL का 19वां सीजन शुरू होगा. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि फरवरी के आखिर में रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी होगी.
सगाई में भावुक नजर आईं सांसद प्रिया सरोज
गौरतलब है कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने लखनऊ के एक होटल में सगाई की थी. इस कार्यक्रम में खेल और राजनीति जगत से कई बड़े चेहरे शामिल हुए थे. सगाई के दौरान प्रिया सरोज काफी भावुक नजर आईं और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों के आउटफिट और लुक को भी लोगों ने खूब पसंद किया.
सगाई में पहुंचे थे कई दिग्गज
सगाई समारोह में क्रिकेट जगत से लेकर राजनीति से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए थे. इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, डॉ. रामगोपाल यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन समेत कई नेताओं के साथ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहे.
Read more : Bihar: छठ पर्व यूनेस्को सूची में होगा शामिल, राज्य सरकार भेजेगी प्रस्ताव