खेल मंत्रालय ने दी बड़ी राहत
BCCI : खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल (National sport) प्रशासन से जुड़े कानून (विधेयक) में बदलाव किया है। अब (RTI) (सूचना के अधिकार) के नियम सिर्फ उन्हीं खेल संस्थाओं पर लागू होंगे जो सरकार से फंड या मदद लेती हैं। इस बदलाव से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वह सरकार से पैसे नहीं लेता, इसलिए अब उस पर RTI के नियम लागू नहीं होंगे।
खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने 23 जुलाई को लोकसभा में यह बिल रखा
खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने 23 जुलाई को लोकसभा में यह बिल रखा जिसके प्रावधान 15 (2) में कहा गया है कि किसी मान्यता प्राप्त खेल संगठन को इस अधिनियम के तहत अपने कार्यों, कर्तव्यों और शक्तियों के प्रयोग के संबंध में सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 के तहत एक सार्वजनिक प्राधिकरण माना जाएगा।
BCCI का मालिक कौन है?
आरई ग्रांट गोवन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष थे और एंथनी डी मेलो इसके पहले सचिव थे। फरवरी 2023 तक , रोजर बिन्नी वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और देवजीत सैकिया सचिव हैं।
बीसीसीआई सरकारी है या प्राइवेट?
बीसीसीआई एक स्वायत्त, निजी संस्था है जो भारत सरकार के भारतीय राष्ट्रीय खेल महासंघ के दायरे में नहीं आती है और न ही इसे युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से कोई अनुदान प्राप्त होता है। बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली है।
BCCI के पास कितना पैसा है?
2024 में पीटीआई की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की कुल संपत्ति करीब 2.25 अरब डॉलर से ज्यादा ( लगभग 20,686 करोड़ रुपए) है. यह रकम दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) से 28 गुना ज्यादा है।