India vs New Zealand : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के निर्णायक तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज़ अपने नाम करेगी।
इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। अर्शदीप को पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला था।
Read also : National- विदेश घूमना हुआ आसान, भारतीयों को 55 देशों में वीजा छूट
दूसरे वनडे में हार के बाद अर्शदीप को न खिलाने को लेकर *(India vs New Zealand) टीम मैनेजमेंट की आलोचना हुई थी। इसके बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रणनीति में बदलाव करते हुए अर्शदीप को इस निर्णायक मुकाबले में मौका दिया।
सीरीज़ के पहले वनडे में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने वापसी की। ऐसे में तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए बेहद अहम बन गया है।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :