हैदराबाद । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-04, (Town Official Language ) हैदराबाद की बैठक दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय रेल निलयम में हुई। बैठक में सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं को 8 शील्ड प्रदान की गईं। यह बैठक संजय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष/नराकास एवं महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष/नराकास, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजेश पी.खाडे जी, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4 के सदस्य कार्यालयों के प्रमुख एवं प्रतिनिधिगण, हिंदी शिक्षण योजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निरीक्षणों को ध्यान में रखते हुए हिंदी में कार्य किया जाए: महाप्रबंधक
उप निदेशक (कर्यान्वयन), बेंगलूरु, अनिर्बान विश्वास, कुछ अन्य कार्यालयों के प्रमुखों/प्रतिनिधियों ने ऑन लाइन माध्यम से सहभागिता की। महाप्रबंधक ने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस समिति की बैठकों का नियमित आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षणों को ध्यान में रखते हुए हिंदी में कार्य किया जाए। बैठक के आरंभ में उपाध्यक्ष/मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने अध्यक्ष तथा सभी सदस्यों का स्वागत किया।
हिंदी ई पत्रिका अक्षर भारती का विमोचन
उन्होंने बताया कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान नराकास-4 की हिंदी ई पत्रिका अक्षर भारती का विमोचन अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस बैठक में वर्ष 2024-2025 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन करनेवाले कार्यालयों को विभिन्न वर्गों के अंतर्गत 26 शील्ड प्रदान की गईं. कार्यालयों द्वारा प्रकाशित सामान्य पत्रिकाओं, ई-पत्रिकाओं, तकनीकी पत्रिकाओं में से सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं को 8 शील्ड प्रदान की गईं। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में आयोजित हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी कविता पठन प्रतियोगिता, हिंदी लोक कथा वाचन प्रतियोगिता तथा हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :