धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में एसटीएफ ने दर्ज कराया केस
फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने और अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में गैंग के सदस्यों के मुख्तार अंसारी से जुड़ाव और सेंट्रल जेल में रहने के दौरान के ब्योरे को एसटीएफ खंगाल रही है। आगरा सेंट्रल जेल में मुख्तार अंसारी दो बार रहा है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने जांच के बाद नाई की मंडी थाने में धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है। इसमें मोहम्मद जैद खान, मोहम्मद अरशद खान, भूपेंद्र सारस्वत, शिव कुमार सारस्वत, राजेश कुमार बघेल, शोभित चतुर्वेदी और सेवानिवृत्त असलहा बाबू संजय कपूर नामजद हैं।
आगरा में रुका करते थे मुख्तार के गुर्गे
एफआईआर के खिलाफ तीन आरोपी हाईकोर्ट गए हैं। मोहम्मद जैद, अरशद और शोभित ने वहां याचिका दायर की है। पार्टी बनाए गए इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा भी अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेंगे। आरोपियों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों के पुख्ता साक्ष्य एसटीएफ के पास हैं। इन्हें पेश किया जाएगा। मुख्तार अंसारी वर्ष 2010 से 2014 तक सेंट्रल जेल में बंद था तो उसके गुर्गे आगरा में रुका करते थे। दो बार पकड़े भी गए थे। आगरा में किसके घर से उसके लिए खाना आया करता था। एसटीएफ यह पता लगा रही है।
एसटीएफ को मिली है गोपनीय सूचना
10 अन्य फर्जी लाइसेंस के बारे में भी गोपनीय सूचना एसटीएफ को मिली है। फर्जी शस्त्र लाइसेंस और अवैध हथियार कांड के दौरान फेसबुक पर चर्चाओं में आई रितु शर्मा के नाम से बनी आईडी के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस कांड के आरोपी मीडिया कर्मी शोभित चतुर्वेदी की पत्नी ज्योति चतुर्वेदी का आरोप है कि उनके पति की फोटो लगाकर फेसबुक आईडी से दुष्प्रचार किया जा रहा है। साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसमें बेबाक आवाज आईडी का भी जिक्र किया गया है।
- Latest Hindi News :WB-एसआईआर से ममता का इनकार, कहा-जमीन पर नाक रगड़ना बेहतर
- Mexico tariffs : मेक्सिको के नए टैरिफ़ भारत के कार निर्यात पर सबसे बड़ा असर
- Latest Hindi News : UP-मथुरा में डिजिटल अरेस्ट गैंग का भंडाफोड़, 42 गिरफ्तार
- India US Trade Deal : भारत–अमेरिका ट्रेड डील पर साइन? पीयूष गोयल का बड़ा बयान…
- Latest News : बैंक अधिकारी के चावल गोदाम से मिले 40 लाख कैश