बारिश की संभावना के बीच कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
राजस्थान में नए साल के मौके पर मौसम के बदलाव ने यातायात प्रभावित किया। कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि घना कोहरा ट्रेनों और उड़ानों के संचालन में बाधा बना।
कोहरे के कारण ट्रेनों में देरी
8 ट्रेनें समय से लेट, यात्रियों को परेशानी- राजस्थान (Rajasthan) के विभिन्न रूटों पर घने कोहरे के कारण कम से कम 8 ट्रेनों की समयसीमा प्रभावित हुई। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा योजना में बदलाव करने की अपील की।
राजस्थान में नए साल (2026) पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में घना कोहरा छाने (Dense fog) का असर फ्लाइट्स और ट्रेन के संचालन पर देखने को मिला।
कोहरे के कारण सोमवार को दूसरे शहरों से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली 4 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। जयपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। जयपुर से गुवाहाटी की फ्लाइट ने निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे की देरी से उड़ान भरी। कोहरे के कारण राजस्थान से चलने वाली 8 ट्रेन लेट हुई हैं।
रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
अन्य पढ़े: Weather-कोहरे का कहर, वंदे भारत–दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस समेत 60 से ज्यादा ट्रेनें ठप
जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में शनिवार को दिन में हल्के बादल भी छाए रहे। शनिवार को जयपुर, दौसा, उदयपुर, करौली सहित 6 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने राज्य में आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) मौसम इसी तरह रहने का अनुमान जताया है।
इन जिलों में छा सकते हैं बादल
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में बादल छा सकते हैं।
साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना है। इस दौरान 31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में बादल छा सकते हैं। 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में बादल छाने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
इन फ्लाइट्स पर कोहरे का असर
जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7742 आज रद्द हो गई। यह विमान जयपुर से सुबह 5:50 बजे चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरता है। चंडीगढ़ में घना कोहरा होने के कारण उड़ान रद्द की गई।
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-748 (जयपुर-गुवाहाटी) ने अपने निर्धारित समय सुबह 6:40 बजे के बजाय सुबह 8:26 बजे उड़ान भरी। यह फ्लाइट पिछले एक सप्ताह से लगातार देरी से उड़ान भर रही है।
सीकर का फतेहपुर और करौली सबसे ज्यादा ठंडा
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में कड़ाके की सर्दी रही। सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर (सीकर) और करौली रहे। यहां का न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.1 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को पाली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5, दौसा में 3.9, लूणकरणसर में 4.6, अलवर में 5, पिलानी में 5.8, बारां में 5.1, सिरोही में 5.5, चूरू में 5.4, जालोर में 5.9, झुंझुनूं, उदयपुर में 6.8, चित्तौड़गढ़ में 6.2, भीलवाड़ा में 6.4, अजमेर में 6.8, कोटा में 7.6, श्रीगंगानगर में 7.5, जयपुर में 8.5, जोधपुर में 9.2, प्रतापगढ़ में 9.5 और बीकानेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजस्थान में सबसे ठंड कब पड़ती है?शीतकाल: राजस्थान में ठंडा और शुष्क मौसम
राजस्थान में ठंड का मौसम अक्टूबर में शुरू होता है, जब मानसून समाप्त हो जाता है, और यह मार्च तक रहता है। दिसंबर और जनवरी सबसे ठंडे महीने होते हैं और दिन का तापमान लगभग 23°C (73°F) और रात का तापमान 10°C (50°F) रहता है।
अन्य पढ़े: