जयपुर,। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Sah) सोमवार को जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (जेईसीसी) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पिछले तीन महीने में शाह का यह राजस्थान में तीसरा दौरा है। शाह का सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
नए कानूनों के एक साल पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी
मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के मुताबिक एक जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी में यह प्रदर्शनी लगी है। शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मिले निवेश प्रस्तावों में से चार लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की ईंट रखीं। शाह ने करीब 9,600 करोड़ के 1100 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत की।
तीन महीने में शाह का तीसरा राजस्थान दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री शाह तीन महीने में तीसरी बार राजस्थान आए। इससे पहले शाह 21 सितंबर को जोधपुर आए थे। वहां उन्होंने रामराज नगर चोखा में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था। शाह ने 17 जुलाई को जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसी साल 6 अप्रैल को उन्होंने कोटपूतली के पावटा में एक आमसभा को भी संबोधित किया था।
भजनलाल बोले—नए कानून न्याय व्यवस्था में लाएंगे क्रांतिकारी बदलाव
वहीं कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये नए कानून स्वतंत्र भारत के न्याय तंत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि चाहे सीमा पर संघर्ष हो या अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बातचीत, भारत अपनी शर्तों पर बोलता है। हम अपने राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं करते। जी-20 की अध्यक्षता से लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका तक हर जगह विश्व को भारत की शक्ति का एहसास हो रहा है।
Read More :