मुंबई शेयर बाजार (BSE) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में (sensex) सेंसेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक 100 अंक चढ़कर 84,900 के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी भी हरे निशान में
30 अंकों की तेजी के साथ 25,300 के करीब कारोबार- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक भी आज 30 अंक की मजबूती के साथ सकारात्मक रुख में दिखा। बाजार में खरीदारी का रुझान जारी है।
आज यानी मंगलवार, 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 84,900 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 30 अंक की तेजी है, ये 26,000 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है। NSE का PSU बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा है। इसके अलावा, मीडिया, मेटल, फार्मा और ऑटो में भी तेजी है।
मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.13% नीचे 3,996 पर और जापान का निक्केई 0.18% नीचे 50,419 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.031% गिरकर 26,425 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% चढ़कर 4,005 पर कारोबार कर रहा है।
- 27 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.71% ऊपर 47,544 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 1.86% और S&P 500 में 1.23% तेजी रही।
अन्य पढ़ें: सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश को मिलेगी नई उड़ान
जयेश लॉजिस्टिक्स के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन
जयेश लॉजिस्टिक्स का IPO 27 अक्टूबर से ओपन हो गया है। निवेशक 29 अक्टूबर तक इसमें निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 तय किया है। IPO के जरिए कंपनी 28.63 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
27 अक्टूबर को DIIs ने 2,492 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 27 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 55.58 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,492.12 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹299.60 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹36,481.88 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
- सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
2000 में सेंसेक्स कितना था?
6000, 11 फ़रवरी 2000 – 11 फ़रवरी 2000 को, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आई तेज़ी ने सेंसेक्स को 6,000 के स्तर को पार करने और 6,006 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँचने में मदद की। यह रिकॉर्ड लगभग चार साल तक, 2 जनवरी 2004 तक, कायम रहा, जब सेंसेक्स 6,026.59 अंकों पर बंद हुआ।
पूरा नाम क्या है सेंसेक्स का?
सेंसेक्स की फुल फॉर्म क्या है? सेंसेक्स का पूरा नाम स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स है. यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दर्शाता है और भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है.
अन्य पढ़ें: