बिहार। बिहार के चार प्रमुख कोर्टों को (RDX) बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमकी अज्ञात ई-मेल (E-mail) के जरिए भेजी गई थी, जिसमें कहा गया कि कोर्ट परिसर में तीन RDX बम लगाए गए हैं और 2.30 बजे कोर्ट को उड़ा दिया जाएगा।
धमकी मिली इन कोर्टों को
- पटना सिविल कोर्ट
- पटना सिटी कोर्ट
- किशनगंज सिविल कोर्ट
- गया सिविल कोर्ट
कोर्ट परिसर खाली, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। कोर्ट परिसरों को तुरंत खाली कराया गया। जज, वकील और कर्मचारी अपने-अपने चैंबर से बाहर आए।
- पटना सिविल कोर्ट में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
- कोर्ट पहुंचे नागरिक, कैदी और गवाहों को भी बाहर भेज दिया गया।
पुलिस और बम स्क्वॉड की जांच जारी
पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चला रही है। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं। एहतियातन फिलहाल कोर्ट (Court) की कार्यवाही बंद कर दी गई है।
पूरे बिहार में सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के सभी कोर्टों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।
Read More :