शेयर बाजार में तेज़ी का माहौल
- भारतीय शेयर बाजार में आज सकारात्मक रुझान देखने को मिला।
- कारोबार के अंत में सेंसेक्स 426 अंक चढ़कर 84,818 के स्तर पर बंद हुआ।
आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बढ़त
- आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
- ऑटो सेक्टर ने भी बाजार को सपोर्ट दिया।
शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को बढ़त रही। (sensex) सेंसेक्स 426 अंक की तेजी के साथ 84,818 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में भी करीब 140 अंक की बढ़त रही, ये 25,898 पर बंद हुआ है।
वहीं सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में तेजी रही। निफ्टी के 50 में 39 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स (Auto Shares) में खरीदारी देखने को मिली।
मार्केट में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.90% गिरकर 50,148 पर और कोरिया का कोस्पी 0.59% गिरकर 4,110 पर बंद हुए हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.040% गिरकर 25,530 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70% गिरकर 3,873 पर बंद हुए।
- 10 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05% बढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.33% और S&P 500 0.67% चढ़कर बंद हुए।
अन्य पढ़ें: अरुणाचल में भीषण हादसा, मजदूरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 17 की मौत
कल से ओपन होगा ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO
ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल यानी 12 दिसंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी हिस्सेदारी का 9.9% हिस्सा बेच रही है।
सेंसेक्स में कितने शेयर हैं?
सेंसेक्स में 30 शेयर शामिल हैं, जिन्हें तरलता, बाज़ार पूंजीकरण और उद्योग प्रतिनिधित्व के आधार पर चुना गया है। ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा सक्रिय रूप से कारोबार किए जाने वाले शेयरों में से हैं।
अन्य पढ़ें: