सरकारी बैंक में मैनेजर बनने का शानदार मौका सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से मैनेजर सेल्स, मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक में कुल 417 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.
अगर आप बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. बैंक ने मैनेजर (BOB Manager) और एग्रीकल्चर सेल्स ऑफिसर के कुल 417 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025 है. इस भर्ती के जरिए योग्य उम्मीदवारों को मैनेजर पद पर नियुक्त किया जाएगा जहां सैलरी भी आकर्षक है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत तीन प्रमुख पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है. मैनेजर (सेल्स) पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री आवश्यक है. वहीं ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स और मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स के लिए कैंडिडेट्स के पास .एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन, वेटनरी साइंस, डेयरी साइंस, मत्स्य विज्ञान, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में चार साल की डिग्री होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Careers” सेक्शन में जाएं और “Current Opportunities” पर क्लिक करें.
- संबंधित भर्ती लिंक को खोलें और “Apply Now” बटन पर क्लिक करें.
- अपनी डिटेल्स भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
एप्लीकेशन फीस और सैलरी
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और पूर्व सैनिक वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए फीस 175 रुपये रखी गई है. चयनित कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के अनुसार 64,820 रुपये से लेकर 93,960 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा !
बैंक ऑफ बड़ौदा का मालिक कौन है?
हसमुख अधिया के नेतृत्व में बैंक ऑफ बड़ौदा देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के अपने मिशन को जारी रखेगा। 20 जुलाई, 1908 को सर महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा स्थापित, बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के अग्रणी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है। 63.97% हिस्सेदारी के साथ, इसका मुख्य स्वामित्व भारत सरकार के पास है।
बॉब का फुल फॉर्म क्या है?
BOB का पूरा नाम क्या है? BOB का पूरा नाम बैंक ऑफ बड़ौदा है। यह एक भारत-आधारित बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय फर्म है। इसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात, भारत में है।
Read more : Air India : अक्टूबर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें