लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Express way) पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से आ रही एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जल उठी। हादसे के वक्त बस में 39 यात्री सवार थे, हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
चलती बस के पिछले पहिए में लगी आग
इंस्पेक्टर सतीश राठौर के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) से आ रही डबल डेकर बस रेवरी टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले पहुंची ही थी कि उसके पिछले पहिए में आग लग गई। आग लगने की जानकारी वहां मौजूद चाय बेचने वाले लोगों ने बस ड्राइवर को दी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी 39 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।
टोल तक ले गया ड्राइवर, पर नहीं थी आग बुझाने की व्यवस्था
सभी यात्रियों को उतारने के बाद ड्राइवर ने बस को धीरे-धीरे टोल प्लाजा तक लाने की कोशिश की, ताकि आग पर काबू पाया जा सके। लेकिन टोल प्लाजा पर फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं थी। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
50 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, तीन गाड़ियों ने पाया काबू
मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 50 मिनट बाद फायर की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
सभी यात्री सुरक्षित, कारणों की जांच जारी
इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सभी 39 सवारी और बस चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Read More :