बिहार में भी होगा ‘महाराष्ट्र वाला खेल’
दरभंगा: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश(Akhilesh) यादव ने दरभंगा की जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि वे खुद भी जानते हैं कि अब वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, इसलिए वे केवल ‘चुनावी दूल्हा’ हैं और दूसरों को माला पहना रहे हैं। अखिलेश यादव(Akhilesh) ने दावा किया कि बिहार में भी महाराष्ट्र(Maharashtra) और मध्य प्रदेश जैसा खेल होगा, जहां चुनाव किसी के नाम पर लड़ा जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया जाता है। इस बयान के जरिए अखिलेश ने महागठबंधन की जीत की स्थिति में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार बताया।
महंगाई और अग्निवीर पर भाजपा को घेरा
अखिलेश यादव(Akhilesh) ने अपने भाषण में महंगाई को चरम पर बताते हुए इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार आज सोना भी नहीं खरीद सकता और बहनों-बेटियों की शादी में कोई सोने का सामान नहीं खरीद पा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने बेरोज़गारी के मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने सालों तक सरकार में रहने के बाद अब चुनाव करीब आने पर वे नौकरी देने की बात क्यों कर रहे हैं। अखिलेश ने केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह युवाओं की सम्मान की नौकरी छीन रही है और तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर हर परिवार को नौकरी देने के प्रण को पूरा किया जाएगा।
अन्य पढ़े: News Hindi : स्मार्टफोन की जगह अच्छी पुस्तकों में समय निवेश करें बच्चें : सीएम योगी
‘ए, बी’ और ‘पी’ टीम से सावधान रहने की अपील
अखिलेश यादव(Akhilesh) ने बिहार की जनता को भाजपा और उसके सहयोगियों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘ए, बी और भी कई टीम’ हैं, जिनसे मिथिला के लोगों को सचेत रहना चाहिए। प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की एक ‘पी’ टीम भी है। यादव ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिसका उदाहरण उन्होंने मोकामा हत्याकांड (दुलारचंद हत्याकांड) को बताया। उन्होंने यूपी चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने जिस तरह अवध में भाजपा को हराया था, उसी तरह अब मगध में भी जनता भाजपा को हराकर महागठबंधन की सरकार लाएगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली में भी भाजपा की सरकार नहीं रहेगी।
अखिलेश यादव ने अपने भाषण में नीतीश कुमार को किस रूपक से संबोधित किया और इस तुलना का क्या कारण बताया?
उन्होंने नीतीश कुमार को ‘चुनावी दूल्हा’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कारण बताया कि नीतीश कुमार खुद भी जानते हैं कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, इसलिए वे केवल दूसरों को माला पहना रहे हैं, जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हुआ था।
अखिलेश यादव ने अपने गठबंधन सहयोगी, तेजस्वी यादव के लिए नौकरी को लेकर क्या दावा किया?
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने जो प्रण लिया है, वह उसे पूरा करेंगे कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार में हर किसी को नौकरी दी जाएगी, और वे फौज में ‘अग्निवीर’ की नौकरी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
अन्य पढ़े: