अहमदाबाद । गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गांधीनगर के अडालज इलाके से की गई, जहां आतंकी गतिविधियों की योजना बनाए जाने की जानकारी एटीएस को मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन (ISIS) से है।
यूपी और हैदराबाद से आतंकी नेटवर्क का कनेक्शन
गुजरात एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए तीन आतंकियों में से दो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निवासी हैं, जबकि तीसरा हैदराबाद का रहने वाला है। ये तीनों देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। बताया जा रहा है कि वे हथियार और विस्फोटक सामग्री लेने गुजरात पहुंचे थे।
दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े थे आतंकी
जांच एजेंसियों के अनुसार, ये आतंकी दो अलग-अलग मॉड्यूल्स का हिस्सा थे, जिनका मकसद देश के अलग-अलग हिस्सों में हमले करना था। एटीएस फिलहाल इनके संपर्कों, फंडिंग नेटवर्क और ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है।
ATS आज दोपहर करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात एटीएस ने बताया कि मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी। उम्मीद है कि इसमें आतंकी नेटवर्क, पकड़े गए आरोपियों की पृष्ठभूमि और उनसे बरामद सामान का खुलासा किया जाएगा।
Read More :