अयोध्या। अयोध्या में 15 किमी लंबी पांच कोसी परिक्रमा (Panch Koshi Parikarma) चल रही है। प्रशासन के मुताबिक शनिवार तड़के से श्रद्धालु सरयू स्नान करने के बाद परिक्रमा कर रहे हैं। राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात (Gujrat) समेत 10 राज्यों के लोग यहां पहुंचे हैं।
आस्था के अद्भुत दृश्य: कंधों पर बच्चे, लेटकर बढ़ती श्रद्धा
वहीं एक ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जब एक पिता बेटे को कंधे पर बैठाकर परिक्रमा करता नजर आया। वहीं, एक युवक लेट-लेटकर आगे बढ़ रहा था। कुछ भक्त ढोलक, मंजीरा लेकर पहुंचे हैं।
भक्ति और उल्लास साथ-साथ : भजन पर थिरके कदम
महिलाओं ने ‘चढ़ गया भगवा रंग’ गाने पर जमकर डांस किया। परिक्रमा को लेकर पुलिस अलर्ट (Police Alert) मोड पर है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
देवोत्थानी एकादशी पर शुरू हुई परिक्रमा
हिंदू पंचांग के मुताबिक शनिवार को देवोत्थानी एकादशी है। सुबह 4:04 मिनट पर परिक्रमा शुरू हुई। यह 2 नवंबर की रात 2:55 बजे तक चलेगी। ऐसी मान्यता है कि परिक्रमा का हर एक कदम जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति दिलाता है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अयोध्या कमिश्नर ने बताया कि इस साल पिछले सालों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। एसएसपी ने बताया कि मेले को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, भक्ति में डूबा अयोध्या धाम
रामपथ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा पूरी करने के बाद राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए आते-जाते नजर आ रहे हैं। हर कोई भगवान राम के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा है।
Read More :