తెలుగు | Epaper

Bihar : कांवरियों से भरा पिकअप वाहन नदी में गिरा, पांच की मौत

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Bihar : कांवरियों से भरा पिकअप वाहन नदी में गिरा, पांच की मौत

भागलपुर. शाहकुंड-भागलपुर (Bhagalpur) मुख्य पथ पर रविवार देर रात बेलथू महतो स्थान से आधा किमी आगे एक पुल के समीप डीजे लदे वाहनों के बरसाती नदी में पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. 11 बजे रात में घर से निकले थे. साढ़े 11 बजे रात के करीब यह घटना घटी है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व शाहकुंड पुलिस (Sahkund Police) घटनास्थल पर पहुंची और सभी को वहां से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहकुंड लाया. इनमें से पांच लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मरने वाले सभी छात्र थे और उवि शाहकुंड में पढ़ते थे. पिता किसान-मजदूर हैं

.मरने वाले सभी शाहकुंड के ही बताये जा रहे हैं. मरने वालों में पुरानी खेरही गांव के तीन और कसवा खेरही गांव के दो हैं, जो शाहकुंड बाजार से आधा किलोमीटर दूर है. तीन युवक तैर कर बाहर आ गये, लेकिन वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. वाहन पर लगभग 12 लोग सवार थे. डीजे वाहन चालक के नदी में डूबे होने की चर्चा लोग कर रहे हैं.

सावन की अंतिम सोमवारी बन गया जीवन का अंतिम रविवार

सभी युवा छात्र थे. खुश थे. डीजे पर खूब जोर-जोर से गाना बज रहा था. बाजार से निकलते वक्त सभी युवा आसपास के लोगों को देखते ही हर हर महादेव, जय महाकाल का जयघोष कर रहे थे. बारिश के कारण मौसम सुहावना था. रूक-रूक कर बारिश हो रही थी. सड़क किनारे पानी ही पानी दिख रहा था. इसके कारण बरसाती नदी और गड्ढे एक जैसे दिख रहे थे. कहीं-कहीं तो सड़क से एकदम सट कर पानी भरा हुआ था. सभी गंगा स्नान के लिए अपने कंधे पर गमछा भी रखे हुए थे. इन युवकों ने टोली बना कर जैठोरनाथ धाम जाने की ठानी थी. सभी युवा मजदूर-किसान परिवार के थे, इसलिए चंदा कर वाहन भाड़े पर लिया था. वे सभी मन्नत मांगने जा रहे थे.

सावन की अंतिम सोमवारी (Last Somwari) से पहले ही रविवार की काली रात काल बन कर आयी और जीवन का अंतिम रविवार बन कर रह गयी. जैसे ही घर से आधा किमी दूर एक पुलिया के पास डीजे वाहन पहुंचा, लगा कि किसी ने वाहन को जोर का धक्का दे दिया हो. वाहन पर सवार युवक कुछ समझ पाते इससे पहले ही वाहन बरसाती नदी में समा गया. कुछ युवा चीख भी नहीं पाये और मौत ने गले लगा लिया.

सुलतानगंज में गंगा स्नान के बाद जैठोरनाथ धाम (बांका) जा रहे थे सभी

मृतक1 संतोष कुमार. 2.मनोज कुमार.

3.विक्रम कुमार.4.अंकुश कुमार.

5.मुन्ना कुमार.(मकंदपुर निवासी वाहन चालक लापता) तीन युवक तैर कर बाहर निकले, तीनों बदहवासजेसीबी से वाहन निकलने के बाद शव बाहर निकालने की कोशिश जारी

Read more : National : नहीं रहें झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन, शोक की लहर

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870