नई दिल्ली,। दिल्ली धमाके का मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी (Dr Umar Nabi) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फिदायीन हमले को इस्लाम में शहादत बता रहा है। धमाके में एक दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारने वाले इस आतंकी डॉक्टर (Terrorist Doctor) की सोच का यह वीडियो उसकी कट्टर मानसिकता को साफ दिखाता है।
वीडियो में ‘फिदायीन हमला’ को जायज ठहराने की कोशिश
वीडियो में उमर नबी कहता है कि सुसाइड बॉम्बिंग (Suicide Bombing) शहादत का अभियान है, लेकिन लोग इसे गलत समझते हैं। वह इस्लाम के हवाले से आत्मघाती हमले को सही ठहराने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में वह एक कमरे में कुर्सी पर बैठा आराम से अपने कुतर्कों के साथ फिदायीन हमले की पैरवी करता है। कुछ देर बाद वह कैमरा खिड़की की ओर घुमा देता है। यह वीडियो कब रिकॉर्ड हुआ, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह खुद और दूसरों को कट्टरपंथ की तरफ मोड़ने के लिए ऐसे वीडियो बनाता था।
एनआईए की कार्रवाई-उमर का साथी जसीर बिलाल वानी गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से उमर के एक और करीबी साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जसीर तकनीकी रूप से उमर की मदद करता था
- ड्रोन मॉडिफाई करता था
- रॉकेट बनाने की कोशिशें करता था
- आईईडी निर्माण में सहयोग करता था
रिपोर्टों के अनुसार जसीर ब्लास्ट की प्लानिंग में भी सीधे तौर पर शामिल था।
आमिर ने दिया ‘सेफ हाउस’, IED बनाने में भी की मदद
दिल्ली से गिरफ्तार आमिर राशिद अली को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए ने बताया कि—
- आमिर ने उमर को सेफ हाउस उपलब्ध कराए
- IED बनाने में सहयोग किया
- धमाके में इस्तेमाल कार आमिर के नाम रजिस्टर्ड थी
- सोमवार को एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में आमिर की लंबी कस्टडी मांगी। सुनवाई पूरी तरह बंद कमरे में हुई।
Read More :