दिल्ली हमले में NIA की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले में (NIA) को बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर उन नबी को वारदात से ठीक पहले छिपने की जगह और दूसरी सुविधाएं दे रहा था।
गिरफ्तार आरोपी शोयब, हरियाणा के फरीदाबाद के धौज इलाके का रहने वाला है. ये इस मामले में सातवां आरोपी है, जिसकी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली ब्लास्ट के बाद से शोयब फरार था।
एजेंसी के मुताबिक शोयब आतंकी उमर (terrorist Umar) उन नबी को वारदात से ठीक पहले छिपने की जगह और दूसरी सुविधाएं दे रहा था. NIA की जांच में सामने आया है कि शोयब ने आतंकी उमर को शरण दी थी।
उमर को शोयब ने कैसे दी मदद?
शोयब ने ब्लास्ट से ठीक पहले उमर को लॉजिस्टिकल सपोर्ट यानी रहने, मूवमेंट और अन्य जरूरतों में मदद की. जांच एजेंसियों ने इससे पहले भी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को भी उमर का सहयोगी बताया गया है।
वहीं हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए NIA अभी भी कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. ताकि इस सुसाइड कार ब्लास्ट की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके और बाकी शामिल लोगों तक पहुंचा जा सके।
अन्य पढ़ें: बैडमिंटन में सफलता के लिए फिटनेस और निरंतरता महत्वपूर्ण-साइना नेहवाल
दिल्ली ब्लास्ट
10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट ने राजधानी समेत पूरे देश को हिला दिया. यह घटना ‘व्हाइट कॉलर टेरर’ नेटवर्क का हिस्सा बताई जा रही है, जिसमें पढ़े-लिखे पेशेवर डॉक्टर शामिल हैं. इस हमले में अब तक 15 लोगों की जान चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं. शुरुआती जांच में इस हमले के तार विदेशों से जुड़ें होने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्की का भी हाथ बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी विदेश आतंकी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
उमर शेख कौन थे?
उमर शेख मिर्जा द्वितीय (1456-1494) फरगना घाटी के शासक थे । वह अबू सईद मिर्जा के चौथे पुत्र थे , जो अब कजाकिस्तान , उजबेकिस्तान , अफगानिस्तान और पूर्वी ईरान में तैमूर साम्राज्य के सम्राट थे। उनकी पहली पत्नी और मुख्य पत्नी कुतलुग निग़ार ख़ानम थीं , जो चगताई खानटे की राजकुमारी और मुगलिस्तान के यूनुस खान की बेटी थीं ।
अन्य पढ़ें: