తెలుగు | Epaper

UP News : गड्ढे में भरे पानी में डूब गए तीन ममेरे मौसेरे भाई

Ankit Jaiswal
Ankit Jaiswal
UP News : गड्ढे में भरे पानी में डूब गए तीन ममेरे मौसेरे भाई

पानी से निकालकर सीएचसी ले गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

हरदोई (Hardoi) जिले में मिट्टी खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में शनिवार शाम तीन ममेरे-मौसेरे भाई डूब गए। शाम तक बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे, तो परिजन तलाशते हुए तालाब के किनारे गए। तीनों को तालाब से निकालकर CHC ले जाया गया। यहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा निवासी नरेंद्र खेती करते हैं। उनकी दो विवाहित बहनें पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चंदेली निवासी महेश्वरी और लालपुर भैंसरी निवासी अंबेश्वरी हैं। इन दिनों अंबेश्वरी अपने पुत्र दुर्गेश (7) और महेश्वरी अपने पुत्र कार्तिक (7) के साथ मायके आई हुई है। शनिवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे नरेंद्र का पुत्र अवनीश (6), कार्तिक और दुर्गेश घर से कुछ दूर स्थित बाग में खेलने गए थे।

गड्ढे में भरा था बारिश का पानी

बाग में खेलने के बाद यह लोग आगे स्थित एक खेत में चले गए। इसी खेत में मिट्टी का खनन पिछले दिनों कराया गया था। इसके कारण यहां गड्ढा था। दो दिन से हो रही बारिश का पानी गड्ढे में भरा था। इसी पानी में तीनों बच्चे डूब गए। शाम को साढ़े पांच बजे तक बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे, तो नरेंद्र का छोटा भाई शत्रुघ्न उन्हें तलाशने निकला। इसी दौरान खेत में गीली मिट्टी में बच्चों के पैर के निशान नजर आए, तो वह गड़्ढे की तरफ गया। गड्ढे में उतरकर देखा, तो तीनों बच्चे बेसुध पड़े थे। तीनों को निकालकर सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया। यहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू की है।

गड्ढे में भरे पानी में डूबने वाला कार्तिक था इकलौती संतान

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र के छोटे भाई शत्रुघ्न के घर 11 जून को बेटे का जन्म हुआ था। इसी खुशी में उसकी दोनों विवाहित बहनें अपने बच्चों के साथ मायके आई थीं। दोनों के पति भी आए थे, लेकिन वह लोग कार्यक्रम में शामिल होकर वापस चले गए। घर में बेटे का जन्म होने से खुशी का माहौल था। तीन बजे तीनों बच्चे खेलने गए और फिर इसी दौरान जान गंवा बैठे। कार्तिक की मौत की जानकारी से मां महेश्वरी बदहवास हो गई। अपने पति को फोन पर घटना की जानकारी देते समय वह बिलख पड़ी। कार्तिक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इसी तरह दुर्गेश भी अंबेश्वरी और पिंटू का इकलौता पुत्र था। घटना की जानकारी पर अंबेश्वरी को संभालना मुश्किल हो गया। घटना का पता चलने पर दोनों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।

एसडीएम सदर एसके मिश्रा ने कहा कि खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत की जानकारी हुई है। मौके पर जा रहा हूं। यह जानकारी कराई जा रही है कि खनन के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं। खनन तय गहराई से ज्यादा में किया गया होगा तो संबंधित लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की डूबने से मौत हुई है इसलिए दैवी आपदा के तहत सहायता राशि भी दिलाई जाएगी।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870