इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा पाने वाला इंदौर (Indore) इन दिनों दूषित पेयजल के गंभीर संकट से जूझ रहा है। भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदे पानी से फैली बीमारी ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि सात दिन बीतने के बाद भी नगर निगम प्रभावित इलाके में स्वच्छ नर्मदा जल (Narmada Water) की नियमित आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया है।
टैंकर के पानी में काई-जंग, लोगों का फूटा गुस्सा
प्रभावित क्षेत्र के लोग अब भी पूरी तरह पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। शनिवार को एक टैंकर में काई और जंग दिखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और टैंकर को बिना पानी बांटे ही लौटा दिया गया।
एक दिन में उल्टी-दस्त के 65 नए मरीज
शनिवार को उल्टी-दस्त के 65 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 15 को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल 149 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 20 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
हैजा की आशंका गहराई, एक बच्चे में पुष्टि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान हैजा की आशंका और गहरा गई। शनिवार को 13 वर्षीय बच्चे में हैजा की पुष्टि हुई है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मल-मूत्र मिला दूषित पानी लोगों के घरों तक कैसे पहुंचा।
किडनी और लिवर तक फैल रहा संक्रमण
अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों में संक्रमण किडनी और लिवर (Kidney and Liver) तक पहुंच गया है। संतोष बाई की किडनी और 17 वर्षीय पवन के लिवर में संक्रमण पाया गया है। इन मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।
डिस्चार्ज के बाद फिर बिगड़ रही हालत
चिंताजनक बात यह है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी करीब 20 प्रतिशत मरीजों को दोबारा भर्ती कराना पड़ रहा है। भागीरथपुरा निवासी रजनी को डिस्चार्ज के अगले ही दिन फिर तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
Read also : News Hindi : दक्षिण मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
दोगुनी एंटीबायोटिक देने की मजबूरी
डॉक्टरों के अनुसार भागीरथपुरा से आ रहे मरीजों में उल्टी-दस्त की समस्या सामान्य मामलों से अलग है। इन्हें एंटीबायोटिक की दोगुनी खुराक देनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी दीपक कुशवाह ने बताया कि कई दिन से दवाइयां लेने के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही।
राजनीतिक टकराव: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
शनिवार को भागीरथपुरा में हालात तब और बिगड़ गए जब कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। नारेबाजी, धक्का-मुक्की और जूते-चप्पल फेंके जाने की घटनाएं हुईं। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति संभाली और दो विधायकों समेत 45 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
दूषित पानी में मिले घातक बैक्टीरिया
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जांच में पेयजल में ई-कोलाई और शिगेला जैसे घातक बैक्टीरिया पाए गए हैं। बैक्टीरिया की विस्तृत जांच के लिए कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैक्टीरियोलॉजी की टीम इंदौर पहुंच चुकी है।
एनएचएम टीम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी डॉ. सलोनी सिडाना ने एमवाय अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों को ओआरएस केवल उबले हुए पानी में मिलाकर देने की सलाह दी जाए।
Read More :