‘पप्पू, टप्पू, अप्पू’ महागठबंधन के तीन बंदर
पटना: बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी(Yogi) आदित्यनाथ ने महागठबंधन (इंडी गठबंधन) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महात्मा गांधी के ‘तीन बंदरों’ की तुलना में विपक्ष को ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’ नाम के तीन नए बंदर बताया। योगी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये विपक्षी नेता न तो सच देख सकते हैं, न सच सुन सकते हैं और न ही सच बोल सकते हैं। उनके अनुसार, ‘पप्पू’ न सच बोल सकता है, ‘टप्पू’ कुछ अच्छा नहीं देख सकता और ‘अप्पू’ सच नहीं सुन सकता। योगी(Yogi) ने आरोप लगाया कि इसी वजह से ये लोग NDA सरकार के विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं और झूठ एवं गलत सूचना फैला रहे हैं।
राम विरोधी और खानदानी लुटेरों का आरोप
योगी(Yogi) आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कांग्रेस, RJD और UP की सपा को घोर हिंदू द्रोही और राम विरोधी करार दिया। उन्होंने याद दिलाया कि सपा ने राम भक्तों पर गोलियाँ चलवाई थीं, जबकि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा किया था। उन्होंने विपक्ष को ‘खानदानी लुटेरा’ बताते हुए RJD के पुराने शासनकाल (1992-2005) को याद दिलाया। योगी ने आरोप लगाया कि उस दौरान बिहार में अपहरण उद्योग बन गया था, चारा घोटाला हुआ था और जातीय संघर्षों ने कानून-व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया था।
अन्य पढ़े: Latest Hindi News : आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, सभी राज्यों को तलब
डबल इंजन का विकास और आस्था का सम्मान
योगी(Yogi) ने डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में NDA की सरकार) की ताकत बताते हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और अब सीतामढ़ी में माँ जानकी का भव्य मंदिर बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने UP और बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी का ज़िक्र किया, जैसे राम-जानकी मार्ग का निर्माण और अयोध्या से दरभंगा तक की यात्रा का समय कम होना। योगी ने कहा कि NDA सरकार ने मखाना बोर्ड बनाकर मिथिला का सम्मान किया है और यही अच्छी सरकार चुनने का फल है – विकास के साथ-साथ आस्था का सम्मान।
योगी आदित्यनाथ ने ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’ के माध्यम से विपक्ष पर क्या आरोप लगाए?
योगी आदित्यनाथ ने इन तीन नामों के माध्यम से विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर NDA सरकार के विकास कार्यों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। ‘पप्पू’ सच नहीं बोल सकता, ‘टप्पू’ अच्छा नहीं देख सकता, और ‘अप्पू’ सच नहीं सुन सकता, जिसका अर्थ है कि ये नेता सत्य से विमुख होकर केवल दुष्प्रचार और झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।
आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में राम मंदिर और माँ जानकी के मंदिर का उल्लेख क्यों किया?
उन्होंने राम मंदिर का उल्लेख यह बताने के लिए किया कि NDA सरकार ने आस्था से जुड़े वादे पूरे किए हैं (रामलला अब अयोध्या में विराजमान हैं)। उन्होंने मिथिला की धरती (सीता जी का जन्मस्थान) पर माँ जानकी का भव्य मंदिर बनाने की बात कहकर बिहार की जनता की भावनाओं को छुआ और बताया कि डबल इंजन की सरकार ही विकास के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक सम्मान सुनिश्चित कर सकती है।
अन्य पढ़े: