कांग्रेस के विधायक ने की मांग
कांग्रेस के एक विधायक (Congress MLA) ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के रिटायरमेंट वाले बयान का हवाला दिया है। कांग्रेस विधायक ने आरएसएस प्रमुख के बयान का स्वागत करते हुए कहाकि अगर इसके हिसाब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से रिटायर होते हैं तो गडकरी को पीएम बनना चाहिए। वह इस पद के लिए सही च्वॉयस होंगे। बता दें कि मोहन भागवत ने कहा था कि 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद नेताओं को सत्ता से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा था कि मोहन भागवत का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। गौरतलब है कि पीएम मोदी इसी साल 75 साल के होने वाले हैं।
देश के गरीबों की चिंता है गडकरी को
कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्णा कर्नाटक की सागर विधानसभा से विधायक हैं। बेलूर गोपालकृष्णा ने अपने बयान में कहा है कि अगर भागवत के 75 साल में रिटारयमेंट वाली बात के हिसाब से पीएम मोदी हटते हैं तो नितिन गडकरी को अगला पीएम बनाना चाहिए। उन्होंने कहाकि गडकरी प्रधानमंत्री पद के लिए सही च्वॉयस रहेंगे। बेलूर गोपालकृष्णा ने कहाकि गडकरी को देश के गरीब लोगों की ज्यादा चिंता है।

गोपालकृष्णा ने येदियुरप्पा का दिया उदाहरण
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्णा ने कहाकि भाजपा ने 75 साल का होने के बाद बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। उनकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। अब भाजपा को आरएएस चीफ की इच्छा का सम्मान करना चाहिए और यही फॉर्मूला प्रधानमंत्री पद भी लागू करना चाहिए। उन्होंने कहाकि देश गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है। अमीर और अमीर होता जा रहा है। बेलूर ने कहाकि देश का धन कुछ लोगों के हाथ में जा रहा है। इसको देखते हुए वह प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य हैं। भाजपा हाईकमान को इस बारे में सोचना चाहिए।
नितिन गडकरी का व्यापार क्या है?
नितिन गडकरी ने राजनीति के साथ-साथ कई व्यवसाय भी संचालित किए हैं। वे Purti Power & Sugar Ltd. के संस्थापक हैं, जिनके अंतर्गत 17 चीनी मिक्सर और इलेक्ट्रॉनिक्स संयंत्र शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने Poly Sack Industrial Society, Nikhil Furniture, Ketaki Overseas (फल निर्यात) आदि कंपनियाँ स्थापित कीं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कौन हैं?
नितिन जयराम गडकरी वर्तमान में भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं। उन्होंने यह पद 27 मई 2014 से सँभाला हुआ है और तीन बार लगातार इस जिम्मेदारी पर कार्यरत हैं। मंत्रालय के दो राज्य मंत्री हैं: अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा।
वर्तमान समय के परिवहन मंत्री कौन हैं?
वर्तमान में भारत में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री का पद नितिन जयराम गडकरी के पास है। वे 27 मई 2014 से इस जिम्मेदारी में हैं, जो अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल माना जाता है।
Read Also : BJP President: नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए तैयारी में जुटी बीजेपी