बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट(Cricket) संबंधों में बड़ी दरार आ गई है। बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के प्रसारण पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह सख्त फैसला BCCI द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के विरोध में लिया गया है। बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस निष्कासन को ‘तर्कहीन’ और ‘अपमानजनक’ करार देते हुए अगले आदेश तक मैचों के लाइव प्रसारण और प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है।
T-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल
विवाद केवल IPL तक सीमित नहीं रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में आयोजित होने वाले आगामी T-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम(Cricket) भेजने से इनकार कर दिया है। BCB ने ICC से अनुरोध किया है कि उनके मैचों को भारत के बजाय श्रीलंका शिफ्ट किया जाए। पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दूसरा ऐसा देश बन गया है जिसने सुरक्षा या राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से मना किया है। इस फैसले ने ICC के लिए वर्ल्ड कप के शेड्यूल को मैनेज करना एक बड़ी चुनौती बना दिया है।
अन्य पढ़े: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब जो रूट
BCCI के कड़े फैसले के पीछे की वजह
BCCI द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के पीछे का कारण बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) पर हो रही हिंसा को बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में भारत में मुस्तफिजुर को लीग से हटाने की मांग तेज हो रही थी, जिसके बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने न केवल क्रिकेट(Cricket) बल्कि प्रसारण और कूटनीतिक स्तर पर भी कड़ा रुख अपना लिया है, जिससे दोनों देशों के खेल संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से क्यों निकाला गया?
बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों से अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के कारण भारत में मुस्तफिजुर को खिलाने के विरोध में मांग उठी थी। इसी सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को टीम(Cricket) से बाहर करने का आदेश दिया।
यहाँ के मैचों के बारे में ICC से क्या मांग की गई है?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से मांग की है कि टी-20 वर्ल्ड कप में उनके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। पाकिस्तान भी पहले ही अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करवा चुका है, जिसके कारण अब भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैचों का आयोजन श्रीलंका में होने की संभावना है।
अन्य पढ़े: