हैदराबाद । दिव्यांगों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है और उसे पहचान कर सभी क्षेत्रों में उन्हें उचित अवसर उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है। यह बात ग्रेटर हैदराबाद (Hyderabad) नगर निगम की डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) मोते शोभन रेड्डी ने कही।
दिव्यांगों का सशक्तिकरण ही समाज के समग्र विकास का मार्ग
लालापेट स्थित जयशंकर क्रीड़ा मैदान में ब्लू फाउंडेशन, एनेबल्ड इंडिया और कैडर संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संकल्प मेला का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का सशक्तिकरण ही समाज के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को एक मंच पर लाने के लिए आयोजकों के प्रयासों की उन्होंने सराहना की। डिप्टी मेयर ने कहा कि दिव्यांग केवल सहानुभूति के पात्र नहीं हैं, बल्कि उनमें विशेष क्षमताएं होती हैं। जरूरत इस बात की है कि उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षा, रोजगार, खेल, कला और तकनीक सहित हर क्षेत्र में उन्हें समान अवसर दिए जाएं।
संकल्प मेले में लगभग 40 स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी
इस अवसर पर आयोजित सभा में एनेबल इंडिया के सीओओ मोजेस चौधरी, ग्रामीण गरीबी उन्मूलन संस्था (एसईआरपी) के निदेशक कृष्णमूर्ति, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी के. सैदुलु, इंस्पेक्टर के. श्रीनिवास राव, कैडर संस्था के निदेशक हरिबाबू, प्रबंधक मल्लिकार्जुन, ब्लू फाउंडेशन के निदेशक वी. क्रांति किशोर तथा हेलन केलर संस्था के चेयरमैन उमर खान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। संकल्प मेले में लगभग 40 स्वयंसेवी संगठनों ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए दी जा रही सेवाओं और योजनाओं की जानकारी देने हेतु विशेष स्टॉल लगाए। बड़ी संख्या में लोगों ने इन स्टॉलों का दौरा कर दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :