बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान शुरू कर दिया है। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को टिकट दिया था। हालांकि, गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई है कि अब छपरा सीट से पत्नी चंदा के बजाय खेसारी लाल यादव खुद चुनाव लड़ेंगे। आइए जानते हैं कि राजद ने क्यों किया है ये फैसला।
क्यों वापस लिया गया चंदा का टिकट?
छपरा विधानसभा से राजद ने (Khesari Lal Yadav) की पत्नी चंदा देवी को टिकट दिया था। हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि चंदा देवी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इस कारण उनका टिकट अब टिकट खेसारी लाल यादव को मिल गया है। अब छपरा विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव हो गये हैं।
तेजस्वी के समर्थन में उतरे खेसारी
आपको बता दें कि भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा था- “मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ें, मैं उन्हें 4 दिन से मना रहा हूं। अगर वो मान जाती हैं तो नामांकन दाखिल करेंगे अन्यथा सिर्फ प्रचार करके भइया(तेजस्वी यादव) को जिताने की कोशिश करूंगा।”
अन्य पढ़ें: सुभाष सिंह को मिला BJP टिकट
किससे होगा खेसारी का मुकाबला?
NDA के सीट बंटवारे में छपरा सीट भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में आई है। भाजपा ने इस सीट से छोटी कुमारी को टिकट दिया है। इसका मतलब है कि अब छपरा में मुकाबला, भाजपा की छोटी कुमारी और राजद के खेसारी लाल यादव के बीच होगा। आपको बता दें कि भाजपा छपरा सीट 2010 से लगातार जीत रही है। साल 2020 में बीजेपी के टिकट पर सीएन गुप्ता ने आरजेडी को छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार बीजेपी ने गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी पर भरोसा जताया है। छोटी स्थानीय बीजेपी नेता हैं।
कब है बिहार में चुनाव?
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को सामने आएगा।
खेसारी की कितनी शादियाँ हुई हैं?
खेसारी लाल यादव की केवल एक ही शादी हुई है और एक ही पत्नी है.
एक साल की कमाई कितनी है खेसारी लाल की?
खबरों की मानें तो खेसारी लाल यादव एक फिल्म के जरिए 50 से 60 लाख की कमाई करते हैं. वहीं एक महीने में वह एक करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. नेटवर्थ की बात करें तो खेसारी लाल की नेटवर्थ करीब 14 करोड़ रुपये के आसपास है21 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को सामने आएगा।
अन्य पढ़ें: