UAE ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट ऑपरेशन डील से पीछे खींचे कदम
इस्लामाबाद: पाकिस्तान(Pakistan) के लिए एक बड़ी कूटनीतिक और आर्थिक चिंता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन (Operations) से जुड़ी प्रस्तावित डील को खत्म करने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह कदम UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की हालिया भारत यात्रा के तुरंत बाद आया है। नाहयान 19 जनवरी को महज 2 घंटे के लिए विशेष दौरे पर भारत आए थे, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया था और दोनों देशों के बीच 9 महत्वपूर्ण समझौते हुए थे।
पाकिस्तान सरकार की सफाई और निजीकरण योजना
इस खबर के वायरल होने के बाद पाकिस्तान(Pakistan) सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी है। सरकार का कहना है कि UAE के साथ ऐसी कोई औपचारिक डील कभी हुई ही नहीं थी, जिसे रद्द किया जाए। पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि इस्लामाबाद एयरपोर्ट अब निजीकरण (Privatization) कार्यक्रम का हिस्सा है। सरकार ने ‘G-to-G’ (सरकार-से-सरकार) मॉडल के बजाय ओपन बिडिंग (खुली बोली) प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रतिस्पर्धी निवेश जुटाया जा सके। इसमें कराची और लाहौर एयरपोर्ट्स की तर्ज पर विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।
अन्य पढ़े: भारत को बड़ी राहत की उम्मीद
आर्थिक संकट और संपत्तियों की बिक्री
पाकिस्तान वर्तमान में भीषण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और धन जुटाने के लिए अपनी सरकारी संपत्तियों को बेच रहा है। हाल ही में पाकिस्तान(Pakistan) ने अपनी सरकारी एयरलाइन PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) की 75% हिस्सेदारी आरिफ हबीब ग्रुप को लगभग 4320 करोड़ रुपए में बेची है। इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा और आधुनिक एयरपोर्ट है, उसे भी अब लॉन्ग-टर्म कंसेंशन मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। विशेषज्ञ इस घटनाक्रम को UAE के भारत की ओर बढ़ते झुकाव और पाकिस्तान की साख में कमी के रूप में देख रहे हैं।
UAE के राष्ट्रपति के भारत दौरे में क्या विशेष रहा?
राष्ट्रपति नाहयान 19 जनवरी को सिर्फ 2 घंटे के लिए भारत आए थे। इस छोटे से दौरे में भारत और UAE के बीच रक्षा और व्यापार समेत 9 बड़े समझौते हुए, जो दोनों देशों के मजबूत होते रिश्तों को दर्शाते हैं।
इस्लामाबाद एयरपोर्ट के संचालन को लेकर अब पाकिस्तान की क्या योजना है?
पाकिस्तान(Pakistan) सरकार अब इस एयरपोर्ट को सीधे किसी देश को देने के बजाय ‘ओपन बिडिंग’ के जरिए प्राइवेट करेगी। इसमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशक हिस्सा ले सकेंगे।
अन्य पढ़े: