बाजार में सकारात्मक माहौल
आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 84,500 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को बढ़त है। (sensex) सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की बढ़त है, ये 25,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में बढ़त है।
मार्केट में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 50,308 पर और कोरिया का कोस्पी 0.63% गिरकर 4,109 पर कारोबार कर रहे हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% बढ़कर 25,571 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर कारोबार कर रहे हैं।
अन्य पढ़ें: Birla: ब्लैकरॉक का बड़ा निवेश बिड़ला ग्रुप को मजबूती
- 10 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05% बढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.33% और S&P 500 0.67% चढ़कर बंद हुए।
कल से ओपन होगा ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का (IPO ICICI) प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल यानी 12 दिसंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी हिस्सेदारी का 9.9% हिस्सा बेच रही है।
सेंसेक्स में कितने स्टॉक हैं?
सेंसेक्स में 30 कंपनियों को समाहित किया गया है, जिसकी गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।
सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। यह भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।
अन्य पढ़ें: