प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वसई विरार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (VVMC), मुंबई से जुड़ी एक अवैध निर्माण घोटाले की जांच के तहत गुरुवार को हैदराबाद, मुंबई सहित कुल 13 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान ₹9.04 करोड़ की नकदी तथा ₹23.25 करोड़ मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए गए हैं।
ईडी ने मीराभायंदर कमिश्नरेट क्षेत्र में दर्ज मामलों के आधार पर यह नया मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि वर्ष 2009 से सरकारी और निजी भूखंडों पर अवैध निर्माण की अनुमति दी गई थी। इस घोटाले में प्रमुख आरोपी के रूप में श्री सीताराम गुप्ता और श्री अरुण गुप्ता की पहचान की गई है, जिन्होंने संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माण कर जनता को बेचे।
जांच के दौरान वीवीएमसी टाउन प्लानिंग के डिप्टी डायरेक्टर श्री वाई. एस. रेड्डी के निवास पर भी ईडी की छापेमारी हुई, जहां से नकदी और कीमती आभूषण बरामद किए गए हैं।
ईडी की यह कार्रवाई अवैध संपत्ति और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कदम का संकेत है। आगे की जांच जारी है।