पतंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मासूम
इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में 9 साल के बच्चे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चा बिजली के पोल पर फंसी पतंग उतारने की कोशिश कर रहा था, तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
बिजली के पोल से पतंग उतार रहा 9 साल का बच्चा हाईटेंशन लाइन (High tension line) की चपेट में आ गया। 70 फीसदी झुलसे बच्चे को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना रविवार शाम चंदन नगर थाना क्षेत्र के नगीन नगर की है। वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोविंद गौर लाइन से चिपका हुआ दिख रहा है। स्थानीय लोग उसे रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं।
तेज धमाका और पटाखे जैसी आवाज आई
स्थानीय निवासी गौरव ने बताया कि गोविंद एक बिजली के पोल पर पतंग (Kite) उतारने चढ़ा था। इसी दौरान वह अचानक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज धमाके और पटाखों जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नीचे उतारा। इसके बाद उसे तत्काल वाहन से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।
अन्य पढ़े: AP- आंध्र में बड़ा रेल हादसा, टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग, एक की मौत; कई यात्री घायल
पिता मिस्त्री का काम करते हैं, मां गृहिणी
गोविंद के पिता मनीष मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि मां प्रीति पटेल गृहिणी हैं। परिवार मूल रूप से विदिशा का रहने वाला है। वर्तमान में इंदौर में किराए के मकान में रह रहा है।
12 साल के बच्चे की हो चुकी मौत
बता दें, इसी तरह की एक घटना धार रोड पर भी सामने आई थी, जहां 12 साल का बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उस मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम किया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने बिजली लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इंसान को करंट कैसे लगता है?
मौसम शुष्क होने के कारण शरीर में इलेक्ट्रान की मात्रा बढ़ जाती है। इलेक्ट्रान बहुत तेजी से प्रोटान की ओर आकर्षित होता है। यही वजह है कि अचानक किसी वस्तु से शरीर छू जाने पर इलेक्ट्रान प्रोटान की ओर तेजी से बढ़ता है, दोनों मिलते हैं तो इलेक्ट्रिक कनेक्शन बन जाता है, इससे झटका लगता है।
अन्य पढ़े: