बेंगलुरु। बेंगलुरु एयरपोर्ट ने अपने परिसर में इन-हाउस इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर (ISWMC) की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य एयरपोर्ट पर निकलने वाले कचरे का वहीं वैज्ञानिक तरीके से निपटान करना है।
एयरपोर्ट पर निकलता है रोजाना 24-26 टन कचरा
केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना करीब 24 से 26 टन कचरा निकलता है। इसमें यात्रियों की जूठन, फूड कोर्ट और किचन (Kitchen) से निकलने वाला गीला कचरा, दुकानों और अन्य सुविधाओं से निकलने वाला सूखा कचरा शामिल है।
गीले कचरे से बनती है बायोगैस
गीले यानी ऑर्गेनिक कचरे को बायो-मीथनेशन टेक्नोलॉजी के जरिए प्रोसेस किया जाता है, जिससे कंप्रेस्ड बायोगैस (Compressed Biogas) तैयार होती है। यही बायोगैस एयरपोर्ट के किचन में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होती है। यानी यात्रियों की जूठन पहले गैस में बदलती है और फिर उसी गैस से अगला खाना पकता है।
जूठन और कचरे से जैविक खाद और लिक्विड मैन्योर
इस पहल में जूठन और ऑर्गेनिक कचरे से जैविक खाद और लिक्विड मैन्योर भी तैयार किया जाता है। इसका उपयोग एयरपोर्ट की गार्डनिंग और लैंडस्केपिंग में होता है, जिससे हरियाली बनी रहती है और केमिकल खाद पर निर्भरता कम होती है।
सूखे कचरे का आधुनिक प्रबंधन
सूखे कचरे को आधुनिक सेग्रिगेशन सिस्टम से अलग किया जाता है। रिसाइकल होने योग्य कचरे को अधिकृत रिसाइकलिंग पार्टनर्स को भेजा जाता है, जबकि रिसाइकल न होने वाले कचरे का उपयोग सीमेंट इंडस्ट्री में को-प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है।
कुल प्रोसेसिंग क्षमता और पर्यावरणीय लाभ
ISWMC की कुल प्रोसेसिंग क्षमता 77 टन प्रतिदिन है। नई व्यवस्था से 97-98 प्रतिशत कचरा लैंडफिल में जाने से बचाया जा रहा है और केवल 2-3 प्रतिशत कचरा ही बाहर भेजना पड़ता है। इससे न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा होती है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलती है।
Read also : Rajsamand : कार में जिंदा जली मासूम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सस्टेनेबिलिटी में नया कदम
बेंगलुरु का केंपेगौड़ा एयरपोर्ट एशिया का पहला एयरपोर्ट बन चुका है, जिसे लेवल-5 कार्बन एक्रिडिटेशन मिला है। यह नई कचरा प्रबंधन पहल एयरपोर्ट की सस्टेनेबिलिटी यात्रा को और मजबूत बनाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थान इस मॉडल को अपनाएं, तो कचरे की समस्या और ऊर्जा संकट दोनों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
बेंगलुरु का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है?
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारतीय राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। 16 वर्ग किलोमीटर (6.2 वर्ग मील) में फैला यह हवाई अड्डा शहर से लगभग 35 किमी (22 मील) उत्तर में, उपनगर देवनहल्ली के पास स्थित है।
Read More :