लखनऊ,। यूपी में आयोजित ‘पुलिस मंथन (Police Manthan) वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन–2025 का समापन हो गया है। सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ संकेत दिए कि प्रदेश में अपराध, अराजकता, आतंकवाद, नशे के नेटवर्क और अवैध धर्मांतरण के लिए अब कोई जगह नहीं होगी।
अपराधी हाईटेक, पुलिस को रहना होगा एक कदम आगे
सीएम योगी ने पुलिस और खुफिया तंत्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित अत्याधुनिक तकनीकों के व्यापक उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ अपराधियों की रणनीतियां भी हाईटेक हो चुकी हैं, ऐसे में पुलिस को उनसे हमेशा एक कदम आगे रहना होगा।
सोशल मीडिया पर सख़्त निगरानी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) और साइबर स्पेस अब केवल संवाद के माध्यम नहीं रह गए हैं, बल्कि इन्हें भ्रम फैलाने, समाज को बांटने और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सतत और सख़्त निगरानी रखने और जातीय व धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले कंटेंट पर जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिए।
फेक न्यूज, डीपफेक और साइबर अपराध पर चिंता
योगी आदित्यनाथ ने फेक न्यूज, दुष्प्रचार, डीपफेक, डार्क वेब और साइबर अपराध से जुड़ी बढ़ती चुनौतियों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अपराध अब केवल सड़कों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी समाज को अस्थिर करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे में पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनना होगा।
आपत्तिजनक कंटेंट पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
सीएम ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था, जातीय या धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो या संदेश पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
नए संगठनों और फंडिंग नेटवर्क की गहन जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व महापुरुषों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम का दुरुपयोग कर नए संगठन खड़े कर रहे हैं और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को ऐसे संगठनों की पृष्ठभूमि, फंडिंग सोर्स और नेटवर्क की गहन जांच कर उन्हें जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए।
गो-तस्करी पर सख़्त रुख, नेटवर्क ध्वस्त करने के निर्देश
गो-तस्करी के मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल त्वरित गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने पूरे नेटवर्क, फंडिंग स्रोत और मास्टरमाइंड की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक अपराध बताया।
आधुनिक पुलिसिंग पर मंथन
‘पुलिस मंथन’ कार्यक्रम के दूसरे दिन आधुनिक पुलिसिंग, तकनीकी नवाचार और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने से जुड़े अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अब तक पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोकल इनपुट, जमीनी सूचना और तकनीकी निगरानी को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने की जरूरत है।
Read More :