पटना। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में जदयू के जनप्रतिनिधियों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। नई सरकार के गठन के बाद आयोजित यह पहला औपचारिक मिलन समारोह रहा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
नेक संवाद में जुटी जदयू नेताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़
मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त मंत्रियों, नवनिर्वाचित विधायकों, सांसदों, विधान पार्षदों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व पार्षदों, अन्य जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से भेंट की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री को नई सरकार गठन पर शुभकामनाएँ देते हुए राज्य में सुशासन और विकास के लिए निरंतर काम करने का भरोसा जताया।
पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (rajiv ranjan Alias Lalan Singh) वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इन नेताओं ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित नई सरकार पर विश्वास व्यक्त किया और संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने दिया कार्यकर्ताओं को संदेश
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और सरकार के कामकाज को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता के बीच लगातार सक्रिय रहें और सरकार की नीतियों को जमीन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह, नई सरकार से अपेक्षाएँ बढ़ीं
मुलाकात के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। नई सरकार में कई नए चेहरे शामिल होने और विभागीय बंटवारे के बाद कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में राज्य में विकास कार्यों की गति और तेज होगी।
Read More :