बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है। एनडीए के सहयोगी दल—भाजपा (BJP) जदयू, लोजपा (आर.), हम (HAM) और रालोमो—के बीच मंत्रिमंडल के फार्मूले पर लगभग सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा और जदयू को लगभग समान संख्या में मंत्री पद मिलेंगे, जबकि लोजपा (आर.) के दो और हम तथा रालोमो के एक-एक नेता को मंत्री पद मिलने की संभावना है।
आज होगी कैबिनेट की अंतिम बैठक
सोमवार सुबह 11:30 बजे नीतीश सरकार (Nitish Government) की मौजूदा कैबिनेट की अंतिम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में होने की संभावना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी चर्चा है।
दिल्ली से पटना तक तेज हुई राजनीतिक हलचल
नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली और पटना दोनों जगह राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक हुई, जिसमें बिहार सरकार के स्वरूप, मंत्रिमंडल की संरचना और प्रमुख चेहरों पर चर्चा हुई। इधर, पटना में जदयू और भाजपा नेताओं की श्रृंखलाबद्ध बैठकें जारी रहीं। लोजपा (आर.), हम और रालोमो के नेताओं से भी लगातार संवाद चलता रहा।
36 मंत्रियों तक का हो सकता है विस्तार
एनडीए के सभी दल आज अपने-अपने विधायक दल के नेता चुनेंगे। इसके बाद गठबंधन की संयुक्त बैठक में औपचारिक रूप से एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। राज्य में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
Read More :