लैंसडाउन उत्तराखंड का शानदार हिल स्टेशन
दिल्ली से करीब 275 किमी दूर स्थित लैंसडाउन उत्तराखंड (Uttrakhand) का एक बेहद मनमोहक, खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। दिल्ली (Delhi) के आसपास होने के कारण दिल्ली एनसीआर के लोग लैंसडाउन घूमने तो जाते हैं। लेकिन यहां से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित गुमखाल जैसे हसीन और मनमोहक जगह को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गुमखाल की खूबसूरती, खासियत और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप जून के महीने में यहां पर ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंच सकते हैं।
गुमखाल
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित गुमखाल एक सुंदर और शांत गांव है। यह गांव भिलंगना नदी के किनारे बसा हुआ है। यह जगह लैंसडाउन से करीब 15 किमी दूर, हरिद्वार से करीब 104 किमी दूर, ऋषिकेश से 124 किमी दूर और दिल्ली एनसीआप से करीब 271 किमी दूर है।
गुमखाल की खासियत
पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित गुमखाल एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां पर देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान, घने जंगल, प्राकृतिक सुंदरता और झील-झरने यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर गुमखाल स्थित है। जोकि पौड़ी गढ़वाल जिले का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। वहीं गर्मियों में भी यहां पर अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं।
पर्यटकों के लिए है खास लैंसडाउन से दूर यह जगह
यहां का शांत और शुद्ध माहौल पर्यटकों को सुकून और शांति का माहौल देता है। खासकर ऋषिकेश या मसूरी की भीड़-भाड़ से बचने वाले पर्यटक यहां पर घूमने के लिए पहुंचते हैं। गुमखाल अपनी खूबसूरती के अलावा एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। यहां की हसीन वादियों में ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको गुमखाल में कई ऐसे पॉइंट मिल जाएंगे, जहां पर आप शानदार और यादगार फोटोग्राफी कर सकते हैं।
आसपास घूमने की जगहें
गुमखाल के आसपास कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। आप यहां पर गुमखाल सनसेट, भैरव गढ़ी मंदिर और सनराइज पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर सोलिया गांव, स्नो व्यू पॉइंट, कोटी गांव और खरेटी गांव को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- Today Rasifal : राशिफल – 13 दिसंबर 2025 Horoscope in Hindi
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…