नई दिल्ली। हाल में ही कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, तेलंगाना सरकार ने एहतियात के तौर पर नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक हेल्पलाइन स्थापित की है, ताकि पीड़ितों में तेलंगाना के किसी निवासी के पाए जाने की स्थिति में सहायता की जा सके। अभी तक, घटना में तेलंगाना के किसी भी व्यक्ति के प्रभावित (घायल, लापता या मृत) होने की सूचना नहीं मिली है।
पहलगाम : सहायता के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जनता की किसी भी चिंता को दूर करने और किसी भी घटनाक्रम के होने पर समय पर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन को सक्रिय किया गया है। नागरिक जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर श्रीमती वंदना: 9871999044, हैदर अली नकवी: 9971387500 से सम्पर्क किया जा सकता है। तेलंगाना भवन नई दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारी जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन के साथ-साथ केंद्रीय अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय में हैं और स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।
पहलगाम : अमेरिका है भारत के साथ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के साथ बातचीत की है। ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य हमला बताया है। ट्रंप ने हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन की बात कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने (ट्रंप ने) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।’’
रूस के राष्ट्रपति ने जताया दुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे अपने संदेश में संवेदना व्यक्त की। पुतिन ने कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग की बात दोहराई है।
इजरायल है भारत के साथ
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह ‘इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।