ब्रिटेन में दूसरे देशों से आ रहे लोगों को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों में भीतर ही भीतर गुस्से की आग सुलग रही है। यही कारण है कि हाल ही यूके में एंटी इमिग्रेशन रैली (Anti Imigration) के बाद कम से कम 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को लंदन की सड़कों पर लाखों लोगों ने उतरकर प्रदर्शन किया था। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें कम से कम 26 अधिकारी घायल हो गए।
दक्षिणपंथियों का आरोप – बहुसंख्यकों से हो रहा अन्याय
दक्षिणपंथियों का मानना है कि कोर्ट, लिबरल मीडिया (Liberal Media) और प्रशासन अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति इतना झुक गए हैं कि वे बहुसंख्यकों के साथ अन्याय करने लगते हैं। रॉबिंसन हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। कोर्ट का आदेश ना मानने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दक्षिणपंथी टॉमी रॉबिंसन के आह्वान पर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने कैपिटल स्ट्रीट की ओर मार्च किया था।
इमिग्रेशन और मुस्लिमों के खिलाफ रैली
वैसे तो यह रैली अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर की गई थी लेकिन इसका असल मकसद इमिग्रेशन और मुस्लिमों के खिलाफ था। रैली में एक आवाज गूंज रही थी – “जिनको हमने गुलाम बनाया था, वे हमें गुलाम बना रहे हैं।”
अपराध और संसाधनों पर बोझ की चिंता
ब्रिटेन के लोगों का मानना है कि अवैध आव्रजन की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोग संसाधनों का दोहन करते हैं। बहुत सारे शरणार्थियों के रुकने के इंतजाम सरकारी खर्चे पर किए गए हैं। बीते दिनों एक होटल में ठहरे शरणार्थी पर रेप के भी आरोप लगे थे। हालांकि उसने आरोपों को खारिज किया था।
सरकार की दुविधा – शरणार्थियों को कहां रखा जाए
ब्रिटेन की सरकार को लगता है कि इन शरणार्थियों को होटल में रखना ज्यादा आसान है। लेकिन अगर वे काम की तलाश करने लगे तो ज्यादा बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। बीते कुछ सालों से ब्रिटेन (Britain) में मुस्लिम देशों से शरणार्थी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
रॉबिंसन की मांग – नावों को समुद्र से ही लौटाओ
रॉबिंसन का कहना है कि सीरिया और अन्य देशों से आने वाले नावों को समंदर से ही लौटा दिया जाए। उनका कहना है कि हमें अपने बच्चों का भी खयाल करना है।
माइग्रेशन के समर्थन में भी रैली
बता दें कि रॉबिंसन की रैली के बाद माइग्रेशन के समर्थन में भी एक रैली निकाली गई जिसमें करीब 5 हजार लोग शामिल हुए।
Read More :