Lionel Messi Hyderabad : हैदराबाद में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी मिलने वाले हैं। यह खास मुलाकात शहर के ऐतिहासिक फलकनुमा पैलेस होटल में होने की संभावना है। ‘GOAT टूर’ के तहत कोलकाता पहुँचे मेसी आज शाम हैदराबाद पहुँचेंगे।
इसी तरह, राहुल गांधी भी दिल्ली से विशेष विमान से शामशाबाद आएंगे और वहाँ से सीधे फलकनुमा पैलेस जाएंगे, जहाँ उनकी मेसी से मुलाकात तय मानी जा रही है।
Read also : Breaking News: San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में भयावह गैस विस्फोट
आज रात उप्पल स्टेडियम में होने वाले फुटबॉल एग्ज़िबिशन मैच (Lionel Messi Hyderabad) को लेकर भी उत्साह है। सिंगरेणी RR9 टीम और अपर्णा मेसी ऑल स्टार्स के बीच यह मुकाबला होगा। लगभग 20 मिनट के इस मैच में मेसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी करीब पाँच मिनट तक खेलेंगे।
राहुल गांधी इस मैच को स्टेडियम में बैठकर देखेंगे और मैच खत्म होते ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :