सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान
स्पोर्ट्स डेस्क: BCCI ने शनिवार को मुंबई में टी-20(T-20) वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने स्पष्ट किया कि अनुभवी बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके खराब फॉर्म के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे केवल फॉर्म का मुद्दा न मानकर ‘टीम कॉम्बिनेशन’(Team Combination) का हिस्सा बताया। कप्तान के अनुसार, टीम को टॉप ऑर्डर में एक आक्रामक विकेटकीपर की तलाश थी, जिसके चलते गिल की जगह अन्य विकल्पों को प्राथमिकता दी गई। टीम में संजू सैमसन और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपरों(Wicketkeepers) को शामिल किया गया है।
अक्षर को नई जिम्मेदारी और रिंकू की वापसी
इस टीम(T-20) चयन का सबसे चौंकाने वाला और बड़ा फैसला अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाना रहा। यह पहली बार है जब अक्षर को इतने बड़े स्तर पर नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आक्रामक फिनिशर रिंकू सिंह और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी ने मिडिल ऑर्डर को और मजबूती दी है। सिलेक्टर्स ने उन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो दबाव की स्थिति में तेजी से रन बनाने और मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं। 2024 की विश्व विजेता टीम अब सूर्या की अगुवाई में एक बार फिर खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अन्य पढ़े: 2025 के अंत में ट्रिपल एच के 5 चौंकाने वाले WWE ट्विस्ट…
वर्ल्ड कप का शेड्यूल और भारत की राह
टी-20(T-20) वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 को होगी, जहां भारत अपना पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यूएई (UAE) के खिलाफ खेलेगा। भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर टिकी हैं। वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा।
शुभमन गिल को टीम से बाहर करने के पीछे मुख्य कारण क्या बताया गया है?
चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के अनुसार, गिल पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे हैं और आउट ऑफ फॉर्म हैं। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तर्क दिया कि टीम(T-20) कॉम्बिनेशन के तहत उन्हें टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज चाहिए था, जिसके कारण गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का सबसे बड़ा मुकाबला कब और किससे है?
भारत का सबसे चर्चित और बड़ा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। यह मैच 15 फरवरी 2026 को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं।
अन्य पढ़े: