हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia) अमेरिका से प्रत्यार्पण कर भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। बब्बर खालसा के इस आतंकी पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले हैं। कुछ समय पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) ने इसे गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
अमृतसर। गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia) को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है। जल्द ही उसे प्रत्यार्पण कर भारत लाया जाएगा।
दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) के कुख्यात आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द भारत लाया जा रहा है। कुछ समय पहले अमेरिका खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) ने इसे गिरफ्तार कर फोटो वायरल की थी।
अमृतसर का रहने वाला है हैप्पी पासिया
मूल रूप से अमृतसर (देहात) पुलिस के रमदास थाने के अधीन आने वाले पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया कुछ साल पहले विदेश भाग गया था। जिसके बाद से वह विदेश से ही आतंकी वारदातों का अंजाम दे रहा था। पसिया गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है।
चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में ग्रेनेड हमलों के बाद पुलिस ने हैप्पी पासिया की मां और बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसका गिरोह जीवन फौजी (Jiwan Fauji) द्वारा चलाया जा रहा है। जीवन फौजी मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपितों ने मिलकर पंजाबभर के कारोबारियों को डरा धमका कर करोड़ों रुपये की रंगदारी वसूल की है।
एनआईए ने रखा था पांच लाख रुपये का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जनवरी 2025 में आरोपित पासिया के खिलाफ पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित को चंडीगढ़ पर हुए आतंकी हमले में वांछित घोषित किया गया। इसके अलावा पंजाब पुलिस को भी आरोपित पिछले डेढ़ साल से वांटेड है।
आरोपित के खिलाफ गैंगवार, हेरोइन तस्करी, हथियार तस्करी और आईएसआई के साथ रिश्ते होने के आरोप में केस दर्ज हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर भी हैप्पी पासिया आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
Read more : Bihar वोटर लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को करेगा सुनवाई